Saturday, April 16, 2011

वे दिन

फ़ोन पर एक लंबे सन्नाटे के बाद मैंने कहा, रिजर्वेशन करवा देता हूँ। ’रहने दो, इंटरसिटी से ही आ जाऊंगा।’ मैंने कहा ’दिक्कत होगी।’ ’नहीं होगी! रहने दो।’

दो दिन के बाद वो यहाँ थे। वे इंटरसिटी से भी नहीं आये थे बल्कि किसी ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर ही आये थे। माँ के जाने के बाद हम अक्सर ऎसा करते थे। बिना एक दूसरे को बताये एक दूसरे की बात मान लेते थे। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर वो खड़े थे। हाथ में एक बैग था जिसमें मेरी मंगवाई हुयी एक किताब थी और उसके अलावा मेरे और उनके कुछ कपड़े। कुछ समय पहले भी मुझे लखनऊ की एक बस में बिठाते वक्त वो ऎसे ही खड़े थे। उस समय हम दोनों को डर था कि हम दोनो कहीं टूट ना जायें। उनका डर मेरा वहम भी हो सकता है लेकिन मैं सच में नहीं जानता हूँ कि अगर वो मुझे विदा करते हुये टूट गये होते, तो मैं क्या करता? उस वक्त आखिरी क्षण तक मैं यही सोचता रहा कि इस बार उनके गले लगूंगा और डरता रहा कि अगर वो टूटे तो क्या मैं उन्हें संभाल पाऊँगा? इसी उधेड़बुन में बस ड्राईवर ने चलने का संकेत दिया और मैं उनके पैर छूकर बस में बैठ गया। बस चली और उसके साथ साथ वो भी चल दिये। मैं देर तक देखता रहा कि वो शायद मुड़ें और मुड़कर मुझे देखें। वो नहीं मुड़ें बल्कि आगे वाले मोड़ से बस मुड़ गयी। और पूरी यात्रा में मैं यही सोचता रहा कि अगर वो पलटकर पीछे देख लेते तो मैं क्या करता?

वे सामने ही खडे थे। वे मुस्करा रहे थे। मैंने उनके पैर छुये, उनके गले लगा और दोस्तों के जैसे उनके गले में हाथ डाल दिया। न जाने मुझे क्यों लग रहा था कि ये दुनिया इनके लिये एकदम नयी है और इस वक्त मैं इनका दोस्त, बडा भाई या पिता हूँ जिसने ये दुनिया ज्यादा देखी है। उनका कहना था कि ये दुनिया तो नहीं लेकिन इस दुनिया के कुछ तत्व उनके लिये तो अवश्य ही नये हैं। जैसे एस्केलेटर्स पर चलते हुये जब उनसे आँखे मिलती हैं, बडी मासूमियत से खुद ही कहते हैं - लिफ़्ट में पहले भी चढ चुका हूँ, एस्केलेटर्स पर पहली बार है और उसके बाद वो व्यस्त हो जाते हैं सीढियों को ऊपर जाते देखते हुये जिससे सही समय पर चलती हुयी सीढी से पैर बाहर रख सकें। बरिस्ता में कोल्ड कॉफ़ी पीते हुये कॉफ़ी की चॉकलेट और आईसक्रीम से बनी आकर्षक काया की जगह मेनू पर लिखे टेढ़े-मेढ़े रेट्स को निहारते रहते हैं।

उन दिनों हम एक शहर के बाद दूसरा शहर घूमते हैं। मेट्रो में साथ साथ अगले स्टेशन का इंतजार करते रहते हैं। मेट्रो के रूट के नक्शे को समझते रहते हैं। मेट्रो से कुतुबमीनार और छतरपुर के मंदिर देखते रहते हैं। इंडिया गेट के पास बैठकर लावे खाते हैं। जब तक थक न जायें, सीपी के चक्कर लगाते हैं। अक्षरधाम में कैन वाली कोक पीते हैं। गुडगाँव की व्यस्त सड़कों को एक दूसरे का हाथ पकड़कर पार करते हैं। सदर घूमते हैं और गुडगाँव के एक दो मॉल भी। घर में साथ बैठकर आईपीएल देखते हैं, रामनवमी को साथ व्रत रखते हैं और पास में बने एक मंदिर में भी जाते हैं।

फ़िर एक दिन शाम को उन्हें जाना है। वो सुबह जल्दी ही उठ जाते हैं। गैस की कुछ दिक्कत भी है। एक दो घंटे बाद मेरी भी आँख खुलती है। देखता हूँ कि वो मुझे सोते हुये देख रहे हैं। मैं अपने बिस्तर से सरकते हुये उनके पास पहुँच जाता हूँ और उनकी गोद में सर रख देता हूँ। वो मेरे सर पर हाथ फ़ेरते हैं, मैं फ़िर से सो जाता हूँ।

उस शाम वो वापस घर चले जाते हैं। उनके पीछे छूट जाते हैं तो ये कुछ दिन,  जिन्हें मैं किसी फ़्रिज में हमेशा के लिये नहीं रख सकता इसलिये सहेजकर कभी किसी कहानी में रखना चाहता हूँ। शायद इसी कहानी में…

Jagjit Singh Live (An old memoir)

This is an old post which was lying up with my English blog which is no more and as that blog is no more, I want to keep this post here to cherish it forever.

I offer my apology for the bad English used over here and please feel free to skip this post. I promise I wont come back to you and ask you about this post. Smile

 

P180311_09.55

Oct 2008:

To be very honest, I'd never been to a concert before. There were a few concerts when I was in college - Euphoria, Jal, Kailash Kher etc but I've never taken them very seriously. So yesterday night, I've been officially to a concert and that was of 'Jagjit Singh'. It was a melodious evening where only emotions were in the air- each and every type of emotion.

I’d always wondered about the crew behind the jagjit singh's live performances and yesterday that crew was there with him on the stage and they were simply amazing yesterday night. They played, they enjoyed, they made us thrilled, they added sweetness to jagjit's voice, they went beyond the expectations. They made that show a musical extravaganza. Let me introduce them:

Abhinav Upadhyay: He was playing 'Tabla' and was leading the troupe from the front. I saw him smiling only and praising for others. It was very common to hear a 'Wah' from him for the troupe. Thanks for the autograph Sir, you gave that though you were so busy.

Heera Pandit: He was on 'Dholak' and awesome with that. He got surprised when I requested for the autograph. I was able to see the 'happiness' on his face. Thanks 'sir' for the autograph.

Mr. Peterson: He was on guitar. An old man with a young instrument and when he played with the six strings, ghazals altogether became a very different flavor. When we asked him for the autograph, he thanked us twice and then gave his precious autograph. Thanks Sir

Sanjay Das: He was also on guitar along with Mr. Peterson. A young guy who has electrified the audience with his skills. Each and every person was just clapping and shouting for him and after each and every harkat, even these guys were congratulating each other. When I said to him that 'Aaj aap logon ne bahut masti ki'. He was quick to say that ' haan humein bada maza aaya' and he was smiling and asking us what to write for the autograph. Thanks Sanjay.

Deepak Pandit: He had the masterpiece in his hand - the violin and he played that masterpiece magnificently. Best part of the show was the combination of three- Sanjay with guitar, Deepak with violin and Paras with Flute. Their combination, chemistry and synchronization made a musically(Classical) challenged person i.e. me to shout and say 'Wah' various times.

Paras Nath: A young legend in the making. I believe that he will be a classical star very soon. He was putting in his flute everything which can intoxicate a normal human being. Nobody remain untouched and I heard people discussing about him after the concert also..

I was not able to meet Paras and Deepak as I was taking autograph from Jagjit Sir and as there were a lot of people like me, it was taking time and when we came back, to our bad luck they were not there.

Jagjit sir was in a black kurta-pyjama and he was as always amazing, electrifying, serene, relaxed, humorous and AWSOME!! There were 12 ghazals (including 2 fresh ones) in the show but even those were not able to fulfill the quest of the audiences. Everyone was shouting for 'one more' but as the time was not enough, those wishes remained unfulfilled.

I'll go into detail about all of the ghazals which have been performed there by Jagjit singh. I want to dedicate this post to the crew who work for Jagjit Singh and add sweetness to his live performances. From now onwards, when you watch a live performance of Jagjit Singh, identify these faces which are still 'gumnaam' but they only know the way to make a 'Tajmahal'.